बलिया, नवम्बर 13 -- लालगंज। नौकरी के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने स्कूलों की महिला प्रबंधक, समिति के अध्यक्ष समेत 16 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। हालांकि अब तक केवल प्रबंधक के आरोपी पुत्र को ही पुलिस गिरफ्तार कर सकी है। लोगों का कहना है कि अन्य कई आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। कन्या जूनियर हाईस्कूल लालगंज एवं राष्ट्र पूर्व माध्यमिक बिद्यालय लूटईपुर (बहुआरा) में सहायक अध्यापक के पद पर आरोपियों ने दर्जनों लोगों से करोड़ों रुपये लिया है। उन्होंने फर्जी नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिया था। हालांकि पीड़ितों ने बीएसए आफिस में नियुक्ति पत्र दिखाने पर फर्जीवाड़ा का खुलासा हो सका। इस मामले में रेकुआं नसीरपुर निवासी अमर नाथ यादव की तहरीर पर पुलिस ने छह नवम्बर को प्रबंधक रमा तिवारी, संचालन समिति के अध्यक्ष आनन्द प्...