मुजफ्फरपुर, मई 25 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बेला औद्योगिक क्षेत्र के फेज एक में आईटी कंपनी की नये इकाई की नींव शुक्रवार को प्रावैधिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने रखा। यह कंपनी देश-दुनिया की कई बड़ी कंपनियों के लिए सॉफ्टवेयर तैयार करती है। भारत के 16 शहरों के अलावा ब्रिटेन व अमेरिका की कंपनियों के लिए भी काम करती है। सुपरसेवा ग्लोबल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के हली आईटी कंपनी है, जिसे पटना से बाहर मुजफ्फरपुर में भूमि उपलब्ध कराई गई है। यह कंपनी एडोब, बार्कलेज, डीएलएफ, आईबीएम, आईएचसीएल, पी एंड जी, माइक्रोसॉफ्ट, ऑपटम और विप्रो जैसी कंपनियों के लिए सॉफ्टवेयर तैयार करती है। आईटी हब के रूप में मिल रही बिहार को पहचान सूचना प्रावैधिकी मंत्री ने कहा कि बिहार अब अन्य विकसित राज्यों की तरह तेजी से आईटी हब के रूप में पहचान बना रहा है। देश की कई बड़...