लखनऊ, जून 13 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) ट्रैफिक के 16 अधिकारी भारतीय रेल सेवा में शामिल हो गए। वह विभिन्न जोनल रेलवे में प्रोबेशनी अधिकारी के तौर पर कार्यभार संभालेंगे। इन अधिकारियों ने लखनऊ स्थिति भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंध संस्थान (आईआरआईटीएम) में रेलवे प्रबंधन के विभिन्न क्षेत्रों में 104 सप्ताह का प्रशिक्षण लिया है। आईआरआईटीएम में आईआरएमएस के प्रथम बैच (2022) के हुए दीक्षांत के मुख्य अतिथि रेलवे बोर्ड के अपर सदस्य (पर्यटन एवं खानपान) अमित वर्धन रहे। उन्होंने आईआरआईटीएम के अपर महानिदेशक संजय त्रिपाठी ने समारोह की शुरुआत की। उसके बाद संस्थान के डीन शिशिर सोमवंशी ने सभी 16 प्रोबेशनरी अधिकारियों को शपथ दिलाई। प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को समारोह में पुरस्कृत किया गया। इसमें कृतिका म...