शाहजहांपुर, फरवरी 26 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। विकास भवन सभागार में सीडीओ डा.अपराजिता सिंह ने सीएम डैशबोर्ड की बैठक की। उन्होंने डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा कर सम्बंधित अधिकारियों को कामकाजों में तेजी लाने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने जनपद के अंतर्गत नवस्वीकृत नदी सेतु एवं रेल उपरिगामी सेतुओं के निर्माण को बाधाओं के सम्बन्ध में सम्बंधित विभाग के अफसरों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। वही सभी बीडीओ के साथ बैठक कर सीडीओ ने कहा कि जो 16 आंगनबाड़ी केंद्र बनकर छत तक पहुंचे हैं, उनको जल्द पूर्ण कराया जाए। 299 प्राथमिक विद्यालयों की बाउंड्रीवाल मनरेगा से निर्माण कराने को बोला। स्कूलों में निर्माण कार्य प्राथमिकता से हो। इस दौरा...