बुलंदशहर, फरवरी 15 -- बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर के निर्देशन में लगातार बिना मानचित्र स्वीकृत निर्मित भवन, दुकानों और कॉलोनियों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को प्राधिकरण क्षेत्र में 16 दुकानों को सील करने के साथ अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कराया गया है। सक्षम अधिकारी व सचिव ज्योत्सना यादव ने बताया कि मिर्जापुर में बिना मानचित्र स्वीकृति 16 दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था। शुक्रवार को इन सभी दुकानों को सील कर दिया गया है। इसके अलावा मामन रोड पर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। जिसे प्रवर्तन दल टीम ने पुलिस बल के साथ ध्वस्त करने की कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण पर प्राधिकरण की जेसीबी लगातार चल रही है। निर्माण कराने से पहले सभी नक्शा पास करा लें। अवैध कॉलोनी में भूखंड न खरीदें।...