प्रतापगंज, अप्रैल 13 -- बिहार के सुपौल के प्रतापगंज थाना क्षेत्र के भवानीपुर उतर पंचायत के दुअनिया गांव से गुजरने वाली एनएच 27 पर शनिवार की रात अज्ञात वाहन के ठोकर से एक युवक की मौत हो गई। 16 अप्रैल को उसकी शादी होने वाली थी घटना रात 11 बजे के करीब की बताई जाती है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रात में तीन घंटे तक एनएच को जाम कर वाहनों की आवाजाही को बाधित कर दिया। प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयास से ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम हटाया गया। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के भवानीपुर उत्तर पंचायत के वार्ड 2 दुआनियाँ गांव स्थित राम टोला निवासी दिलीप राम का 25 वर्षीय पुत्र किशोर कुमार राम रात के साढ़े दस बजे खाना खाकर रोज की तरह अपने रिश्तेदार पड़ोसी के घर सोने जा रहा था। जैसे ही किशोर अपने घर से निकलकर एनएच 27 सड़क पर चढ़ा उसी वक्त सिमर...