खगडि़या, अगस्त 7 -- खगड़िया । हिन्दुस्तान संवाददाता आगामी 16 अगस्त से 20 सितंबर तक जिले में राजस्व महाअभियान चलेगा। इसकी सफलता के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट में जिलास्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बेलदौर एवं चौथम में प्रशिक्षण आयोजित हुआ। जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता तथा अंचल अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में बताया गया कि जिलेभर में राजस्व महाअभियान आगामी 16 अगस्त,से 20 सितंबर तक अंचल स्तर पर माइक्रोप्लान के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। भूमि उपसमाहर्ता आलोक कुमार व सदर एसडीओ धनंजय कुमार ने अभियान के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए कहा कि बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा आपके जमीन के रिकॉर्ड (अभिलेख) की अशुद्धियों के सुधार में तेजी लाने के लिए एक विशेष राजस्व महाअभियान का आयोजन क...