सीतामढ़ी, अगस्त 6 -- शिवहर। जिले में राजस्व विभाग द्वारा 16 अगस्त से 15 सितंबर तक राजस्व महाअभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। इसके तहत जिले के सभी 53 पंचायतों के 203 राजस्व गांवों के भूधारकों के जमीन से संवंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा। प्रत्येक पंचायत में सरकारी भवन या अन्य उपयुक्त स्थान पर हल्का स्तर पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे। इससे लोगों को दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। शिविरों में लोगों से आवेदन लेकर आवश्यक दस्तावेज जमा किए जाएंगे। प्रत्येक हल्का में सात दिनों के अंतराल पर कम-से-कम दो तिथियों में शिविर आयोजित होंगे। ताकि सभी को आवेदन करने का पर्याप्त समय मिल सके। इस महाअभियान का उद्देश्य ज़मीन से जुड़ी त्रुटियों को दूर कर जनता को जरूरी सुधार की सुविधा उनके द्वार तक पहुंचाना है। राजस्व एवं भूमि स...