हाजीपुर, अगस्त 8 -- हाजीपुर। निज संवाददाता जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में 16 अगस्त से 20 सितंबर तक 36 दिवसीय राजस्व महाअभियान चलाया जाएगा। इसके तहत राजस्व कर्मी घर-घर जाकर भू-स्वामियों से मिलकर जमाबंदी से संबंधित आवेदन और दस्तावेज वितरित करेंगे। अभियान के अंतर्गत डिजिटाइज्ड ऑन लाइन जमाबंदी रिकॉर्ड्स में नाम, खाता, खेसरा, रकबा (क्षेत्रफल) और लगान से संबंधित त्रूटियों को दुरुस्त करेंगे। इच्छुक रैयत राजस्व कर्मियों से अपनी विवरणी प्राप्त कर सकेंगे और उसे आवश्यक प्रमाणों के साथ शिविरों में जमा करेंगे। गुरुवार को जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने राजस्व महाभियान के सफल संचालन के लिए सभी संबंधित राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से तैयारियों की अपडेट जानकारी ली। इस दौरान कई आवश्यक निर्देश भी दिए गए। जिला ...