मुंगेर, अगस्त 15 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर स्टेशन से वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्धघाटन समारोह में पहुंचने वाले डिप्टी सीएम व केंद्रीय मंत्री को लेकर जमालपुर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट है। तथा जमालपुर की ट्रैफिक को वन वे करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी आदर्श थाना जमालपुर के एसएचओ राजेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि वीआईपी मूवमेंट को लेकर कल यानी 16 अगस्त को जमालपुर में वन वे ट्रैफिक की व्यवस्था रहेगी। मुंगेर से धरहरा जाने वाली वाहन को जुबलीवेल चौक से अवंतिका मोड़, सदर बाजार, भारत माता चौक , कारखाना गेट नम्बर 6 होते हुए धरहरा रोड की ओर जाएगी। वहीं धरहरा से आने वाली वाहनों को ऊपरी सड़क से सीधा स्टेशन रोड व जुबलीवेल होकर गुजरेंगी। उन्होंने बताया कि वन वे ट्रैफिक के लिए जगह जगह बेरिकेटिंग भी की जाएगी। ताकि वीआईपी गाड़ियां पहुंचने के...