लखनऊ, अक्टूबर 9 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश में कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के 5.50 लाख विद्यार्थियों को 16 अक्तूबर को छात्रवृत्ति बांटी जाएगी। राजधानी स्थित भागीदारी भवन में कार्यक्रम आयोजित कर इन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का वितरण किया जाएगा। बीते 26 सितंबर को इन कक्षाओं के 3.87 लाख छात्रों को छात्रवृत्ति बांटी जा चुकी है। अब विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए इंतजार नहीं करना होगा। आवेदन के बाद उन्हें जल्द से जल्द स्कॉलरशिप देने पर जोर दिया जा रहा है। समाज कल्याण विभाग अब विद्यार्थियों को फटाफट छात्रवृत्ति देने पर जोर दे रहा है। अक्तूबर के बाद 28 नवंबर को पिछले वर्ष के छूटे हुए 5.87 लाख विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का वितरण किया जाएगा। विद्यार्थियों से इस महीने आवेदन मांगे जा रहे हैं। फिर दिसंबर में स्नातक व परास्नातक के विद्यार्थ...