हरिद्वार, अक्टूबर 13 -- भाजपा की ओर से प्रेम नगर आश्रम में 16 अक्तूबर को एक शाम प्रभु श्रीराम के नाम भजन संध्या आयोजित की जाएगी। इसमें वृंदावन के प्रसिद्ध भजन कलाकार भगवान श्रीराम के भजनों की प्रस्तुति देंगे। कनखल में आयोजित बैठक में भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी विकास तिवारी ने कहा कि पार्टी शहर में सभी त्योहारों को एक परिवार भाव के साथ मनाने का प्रयास करती है। इसी परिप्रेक्ष्य में यह भजन संध्या आयोजित की जा रही है ताकि धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का संदेश समाज में प्रसारित हो। कहा कि भाजपा केवल राजनीति नहीं, बल्कि सांस्कृतिक चेतना के संरक्षण का भी माध्यम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...