अररिया, अक्टूबर 10 -- अभाविप की बैठक में 20 समितियों के गठन का लिया गया निर्णय अररिया। एक संवाददाता गुरुवार को शिवपुरी स्थित परिषद कार्यालय परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अररिया की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता परिषद के पूर्णिया विभाग प्रमुख प्रो. एम. पी. सिंह ने की। बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रो. सिंह ने कहा कि परिषद अपने स्थापना काल से ही लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करती आ रही है। उन्होंने बताया कि नवंबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे। इसी को देखते हुए परिषद द्वारा 16 अक्टूबर से पूरे जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया...