नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- OnePlus ने आखिरकार अपने अगले बड़े सॉफ्टवेयर अपडेट OxygenOS 16 की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम को 16 अक्टूबर 2025 को लॉन्च करेगी। ये अपडेट Android 16 पर आधारित होगा और इसे "Intelligently Yours" टैगलाइन के साथ पेश किया जाएगा। सबसे खास बात यह है कि इस बार OnePlus अपने यूजर्स को AI (Artificial Intelligence) का तगड़ा अनुभव देने वाला है। कंपनी ने Google Gemini नाम के AI मॉडल को इस सिस्टम में जोड़ा है, जिससे फोन अब खुद से बहुत से काम करने में सक्षम होगा जैसे आपकी प्लानिंग में मदद करना, नोट्स या स्क्रीनशॉट से जानकारी निकालना और आपकी पसंद के अनुसार सुझाव देना। साथ ही, OxygenOS 16 में "Mind Space" नाम का एक नया फीचर भी आने वाला है, जहां आपकी जरूरी चीज़ें जैसे फोटो, नोट्स और यादें एक जगह सेव होंगी...