मेरठ, अक्टूबर 14 -- गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा थापर नगर में सोमवार को गुरु ग्रंथ साहिब गुरु गद्दी पर्व पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर वार्ता हुई। वार्ता में सरदार रणजीत सिंह जस्सल ने बताया कि आगामी 16 अक्टूबर को गुरु ग्रंथ साहिब गुरु गद्दी पर्व पर गुरुद्वारे में शब्द कीर्तन फेरी निकाली जाएगी। 17 अक्टूबर को स्त्री सत्संग सम्मेलन, 18 अक्टूबर को विचार गोष्ठी और 19 अक्टूबर को गुरुद्वारे में खालसायी पोषाक दस्तार प्रतियोगिता, 20 को शब्द कीर्तन प्रवचन, 21 को बंदी छोड दिवस, 22 को गुरु कीर्तन दरबार और 23 अक्टूबर को गुरु गद्दी पर्व मनाया जाएगा। हरप्रीत सिंह, जसबीर सिंह खालसा, गुरमिंद्र सिंह, सोहन सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...