आगरा, अक्टूबर 9 -- उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ ने अपनी 12 सूत्रीय मांगपत्र पर तीन माह बाद भी कोई कार्रवाई न होने से नाराज होकर शासन और निगम प्रबंधन को नोटिस दिया है। संघ के क्षेत्रीय मंत्री ओमप्रकाश भगौर ने बताया कि आंदोलन के द्वितीय चरण में गुरुवार को प्रदेश भर में क्षेत्रीय प्रबंधकों के माध्यम से मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री और परिवहन निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगों पर सकारात्मक विचार नहीं किया गया, तो आंदोलन के अगले चरण में एक बड़ा कदम उठाया जाएगा। इसके तहत,16 अक्टूबर को लखनऊ स्थित परिवहन निगम मुख्यालय पर विशाल धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस विरोध कार्यक्रम में आगरा क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजकुमार ने अध्यक्षता की, जिसमें लगभग चार सौ कर्मचारियों ने भाग लिया। कर्मचारियों ने...