रांची, मई 30 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के दो सदस्यीय शिष्टमंडल ने शुक्रवार को 16वें वित्त आयोग के समक्ष अपनी मांगों को रखा। पार्टी ने बुनियादी ढांचागत विकास, खनन से उपजी समस्या जैसे विस्थापन और प्रदूषण, कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष सहायता अनुदान देने के लिए मेमोरेंडम सौंपा। शिष्टमंडल में पार्टी के सचिव मंडल सदस्य सुखनाथ लोहरा और राज्य कमेटी सदस्य अमल आजाद शामिल थे। सीपीएम नेता ने आयोग को बताया कि अधोसंरचना संबंधी पिछड़ेपन को दूर करने, अनुसूचित जनजातियों की रक्षा और उन्नति सुनिश्चित करने और जनजातीय उप-योजना और अनुसूचित जातियों के लिए विशेष घटक योजना में वृद्धि के लिए विशेष सहायता अनुदान की आवश्यकता है। इसी तरह राज्य में मनरेगा से संबंधित कई मुद्दे हैं। जैसे कि 1.3 करोड़ पात्र मन...