रांची, मई 24 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। 16वें वित्त आयोग की टीम चार दिवसीय दौरे पर बुधवार को झारखंड आएगी। वित्त आयोग का राज्य दौरे का कार्यक्रम 28 से 31 मई तक प्रस्तावित है। आयोग के आगमन से लौटने तक के लिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम के सफल प्रबंधन तथा सुगम तरीके से कार्यों का संचालन के लिए चार आईएएस सहित कुल छह अधिकारियों के नेतृत्व में विभिन्न दलों का गठन किया गया है। राज्य सरकार ने इस संदर्भ में कार्यकाल आदेश जारी कर दिया है। चार दिवसीय दौरे में वित्त मंत्री की अध्यक्षता में राजधानी के प्रोजेक्ट भवन में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में राज्य सरकार के प्रतिनिधि विशेष केंद्रीय सहायता के तहत संचालित योजनाओं को आगे भी जारी रखने की मांग करेंगे। वहीं, आयोग की टीम वित्तीय प्रबंधन की समीक्षा करने के अलावा देखेगी कि सामाजिक और आर्थिक परिदृश्य में र...