देवघर, मई 29 -- देवघर कार्यालय संवाददाता 16वें वित्त आयोग अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढिय़ा की अगुवाई में 12 सदस्यीय टीम का बुधवार को देवघर एयरपोर्ट पर आगमन हुआ। इस दौरान उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग द्वारा पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया गया। साथ ही अध्यक्ष एवं सदस्यों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार एवं संबंधित अधिकारी, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...