जमुई, अगस्त 10 -- सिमुलतला । निज संवाददाता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ड्रीम प्रोजेक्ट टॉपर्स की फैक्ट्री कहे जाने वाले सिमुलतला अवासीय विद्यालय की 16वें स्थापना दिवस समारोह में उदघाटन सत्र की समाप्ति के उपरांत संगीत शिक्षिका स्वेता शर्मा एवं नृत्य शिक्षिका राजनंदनी कुमारी के नेतृत्व में एक पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत छात्र छात्राओं द्वारा गणेश वंदना, जय शिव स्वयम्भू, बंगाली समूह लोक नृत्य, अर्धशास्त्रीय नृत्य, मराठी समूह लोक नृत्य, असम समूह नृत्य (बिहू),तराना राग बिहाग (शास्त्रीय समूह गायन) घनन घनन, बिहार समूह लोक नृत्य, मुखोटा नृत्य, चार युग की गाथा की प्रस्तुति दिया। प्रस्तुति ने सबका ध्यान मंच की तरफ आकर्षित कर लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम होने के उपरांत विद्यालय के वरीय शिक्षक विजय ...