नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- Bonus Share: आज शुक्रवार को भारत रसायन लिमिटेड (Bharat Rasayan Ltd) के शेयरों की कीमतों में करीब 15 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस उछाल के पीछे की वजह आज का दिन माना जा रहा है। शेयर बाजार में कंपनी आज एक्स-बोनस और एक्स-स्प्लिट ट्रेड कर रही है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस कंपनी के विषय में1 पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी एक्सचेंज को दी जानकारी में भारत रसायन लिमिटेड ने बताया था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने आज यानी 12 दिसंबर की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया था। यह भी पढ़ें- 2002% का रिटर्न देने वाला स्टॉक आज 14% चढ़ा, किस वजह से हो रही खरीदारी?दो टुकड़ों में बंटने जा रहा है स्टॉक कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा था कि 10 रुपये के फेस वै...