नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- Penny Stock: स्मॉल-कैप और पेनी स्टॉक सेगमेंट की कंपनी हेल्पेज फिनलीज लिमिटेड के शेयरों में आज बुधवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर करीब 15 फीसदी तक उछल गए और दिन के कारोबार में Rs.27.89 के स्तर तक पहुंच गए, जबकि इसका पिछला बंद भाव Rs.24.26 था। इस तेजी की बड़ी वजह कंपनी की प्रमोटर कुसुम गोयल द्वारा हिस्सेदारी बढ़ाना रहा। महज Rs.24.41 करोड़ के मार्केट कैप वाली इस NBFC कंपनी में निवेशकों की दिलचस्पी अचानक बढ़ती नजर आई।कंपनी ने क्या कहा कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि 16 दिसंबर 2025 को प्रमोटर कुसुम गोयल ने ऑफ-मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए 20,000 इक्विटी शेयर खरीदे हैं, जो कंपनी की कुल वोटिंग कैपिटल का 0.20 फीसदी है। इस खरीद के बाद उनकी हिस्सेदारी 5.02 फीसदी से बढ़कर 5.20 फीसदी हो गई है। आम त...