नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- IFB Agro Industries Share Price: आज बाजार में भले ही सुस्ती का माहौल हो लेकिन शराब बेचने वाली कंपनी आईएफबी एग्रो इंडस्ट्रीज (IFB Agro Industries) के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर आज 15 प्रतिशत की उछाल के बाद 52 वीक हाई पर पहुंच गए। बीएसईमें यह शराब बेचने वाली कंपनी का शेयर आज सोमवार को 1419 रुपये के लेवल पर खुला है। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 15 प्रतिशत की उछाल के साथ 1529.75 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। यह कंपनी का 52 वीक हाई भी है। इससे पहले कंपनी का 52 वीक हाई स्तर 1367.85 रुपये था। इस स्तर कंपनी के शेयर 29 अक्टूबर 2025 को थे। बता दें, इस कंपनी का 52 वीक लो लेवल 436.95 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1386.33 करोड़ रुपये का है। यह भी पढ़ें- बुलेट ट्रेन की तरह भाग रहा यह रेलवे स्...