मुजफ्फरपुर, जनवरी 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। इंटर परीक्षा में कांटी पानापुर हाईस्कूल के 159 बच्चों का परीक्षा फार्म नहीं भरे जाने के मामले में प्राथमिकी का निर्देश दिया गया है। डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा ने इसे लेकर बीईओ को आदेश दिया है। डीईओ ने कहा कि परीक्षा आवेदन और शुल्क की राशि प्राप्त होने के बाद भी इस स्कूल के 159 छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म नहीं भरा गया है। स्कूल से इसकी सूचना किसी अधिकारी को जिले में नहीं दी गई। ऐसे में बीईओ इस मामले में दोषी को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करवाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...