नई दिल्ली, अगस्त 28 -- भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है और इसी कड़ी में टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने आज अपनी नई TVS ऑर्बिटर (TVS Orbiter) इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दी है। यह स्कूटर स्मार्ट, स्टाइलिश और सस्टेनेबल अर्बन कम्यूट के लिए डिजाइन की गई है। इसकी कीमत भी बेहद आकर्षक रखी गई है। इसकी कीमत सिर्फ 99,900 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु और दिल्ली, PM e-Drive स्कीम के तहत) रखी गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मेक-इन-इंडिया मारुति सुजुकी ई-विटारा को क्यों माना जा रहा मील का पत्थर? दमदार बैटरी और जबरदस्त रेंज टीवीएस ऑर्बिटर (TVS Orbiter) में 3.1 kWh की बैटरी दी गई है, जो 158 किमी. (IDC रेंज) तक चल सकती है। यानी रोजमर्रा की शहर की यात्राओं के लिए पेट्रोल का झंझट भूल जाइए। पहली बार ...