बगहा, जनवरी 25 -- बगहा । अनुमंडल में अपात्र राशन लाभुकों के खिलाफ कार्रवाई की कवायद शुरु हुई हैं। बगहा अनुमंडल के सातों प्रखंडों के साथ-साथ रामनगर नगर परिषद और बगहा नगर परिषद क्षेत्र के 15871 लाभुकों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस भेजा जा रहा है। अनुमंडल आपूर्ति पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि अनुमंडल अंतर्गत कुल 15,871 अपात्र राशन लाभुकों की पहचान की गई है। इनमें बगहा एक प्रखंड में 3,371, बगहा दो प्रखंड में 4,671, ठकरहा प्रखंड में 644, मधुबनी प्रखंड में 885, रामनगर प्रखंड में 3,198, भीतहां प्रखंड में 1,212 तथा पिपरासी प्रखंड में 472 लाभुक शामिल हैं। इसके अलावा बगहा नगर परिषद क्षेत्र में 1,030 और रामनगर नगर परिषद क्षेत्र में 388 अपात्र लाभुक चिन्हित किया गया हैं।अनुमंडल आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि ऐसे लाभुकों को अपात्र माना गया है जिनके...