अयोध्या, दिसम्बर 30 -- बीकापुर, संवाददाता। बिजली बिल राहत योजना के तहत मंगलवार को विद्युत उपखंड क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्रो पर उपभोक्ताओं की काफी भीड रही। विद्युत उपकेंद्र बीकापुर के अलावा विद्युत उपकेंद्र तारुन, हैदरगंज, गयासपुर, मंगारी सहित सभी विद्युत उपकेंद्र कार्यालय पर बकाया विद्युत बिल वसूली कैंप का आयोजन हुआ। विद्युत उपकेंद्र के ग्रामीण क्षेत्रों में भी में शनिवार को क्रमवार विद्युत कैंप आयोजित किया गया। उप खंड अधिकारी विद्युत वितरण बीकापुर संदीप यादव ने बताया कि मंगलवार को शाम तक सभी विद्युत उप केंद्रों पर 332 ओटीएस और 38 लाख रुपए की बकाया विद्युत बिल वसूली की गई। तथा बकाया विद्युत बिल न जमा करने पर 158 विद्युत उपभोक्ताओं का कनेक्शन विच्छेद किया गया। बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा। विद्युत कैंपो में संबंधित अवर अभियंता शैलेश ...