कानपुर, दिसम्बर 6 -- कानपुर देहात,संवाददाता। प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अभी भी अवशेष158 स्कूलों की पेयरिंग निरस्त नहीं होने पर विरोध जताते हुए ज्ञापन डीम को सौंपा। मूल विद्यालय नहीं भेजे जाने से अत्यधिक दूरी के कारण पेयरिंग विद्यालयों में बच्चों की उपस्थित नहीं हो रही है। वर्ष 2001 में बाल एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम की अनदेखी कर स्कूलों का मर्जर निरस्त किए जाने की मांग उठाई। शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि अधिकारियों के दबाव के चलते उपस्थिति का कोरम पूरा किया जाता है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश यादव,जिला मंत्री आदित्य गौतम ने संयुक्त रूप से सौंपे ज्ञापन में कहा कि परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे दुर्बल आय वर्ग के अधिकांश है। वर्ष 2001 में बाल एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार के...