गाजीपुर, जुलाई 3 -- गाजीपुर। समाज कल्याण विभाग की ओर से गाजीपुर में वित्तीय वर्ष 2025-26 में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कुल 1575 जोड़ों का विवाह कराने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें प्रत्येक जोड़ा पर एक लाख की धनराशि खर्च की जाएगी। जिसमें से 60 हजार रुपये की धनराशि कन्या के खाते में, 25 हजार रुपये की वैवाहिक उपहार सामग्री, 15 हजार रुपये शादी के आयोजन पर खर्च किये जाएंगे। इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में शामिल होने के लिए मानक निर्धारित किए गए हैं, जिसमें आवेदक के परिवार की वार्षिक आय सीमा अधिकतम 3.00 लाख हो और वह गरीब हो। इस योजना में हर वर्ग के लोग शामिल हो सकते हैं। सामूहिक विवाह में शामिल होने वाली कन्या की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होना अनिवार्य है। वर की आ...