लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 14 -- जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छह की शनिवार को हुई चयन परीक्षा 4106 बच्चे ही बैठ पाए। सबसे ज्यादा द्वारिका प्रसाद गायत्री देवी इंटर कॉलेज निघासन में 246 बच्चे गैर हाजिर रहे। जबकि सबसे कम 35 बच्चें बल्देव वैदिक इंटर कॉलेज पलिया के परीक्षा पर गैरहाजिर रहे। परीक्षार्थियों की ज्यादा गैर हाजिरी को लेकर कड़ाके की सर्दी व कोहरे वजह माना जा रहा हैं। बताते हैं कि कोहरे की वजह से बच्चों को सेंटर पर पहुंचने में दिक्कत हुई। परीक्षा में कोई गड़बडी न हो इसके भी सारे इन्तजाम किए गए थे। विद्यालय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन भी परीक्षा को सही तरीके से सम्पन्न कराने के लिए लगा रहा। सभी परीक्षा केंद्रो पर परीक्षा शांति पूर्वक निपट गई। किसी भी प्रकार की गड़बडी रोकने के लिए पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया था। चयन परीक्षा प्रभारी वाईके प...