मुजफ्फरपुर, सितम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। 157 तरह की बीमारियों के इलाज के तरीके में बदलाव किया गया है। इसके लिये मानक तय किये गये हैं। इसमें एईएस भी शामिल है। यह बदलाव आईसीएमआर ने किया है। इन बदलावों को लेकर नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज समेत सभी मेडिकल कॉलेजों को गाइडलाइन भेज दी है। एसकेएमसीएच की प्राचार्य प्रो. आभा रानी सिन्हा का कहना है कि एनएमसी ने आईसीएमआर की जो गाइडलाइन भेजी है, उसका अध्ययन किया जा रहा है। एसकेएमसीएच के शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ प्रो गोपाल शंकर साहनी का कहना है कि जो मानक तय किये गये हैं, उनमें से कई का पहले से एसकेएमसीएच में पालन हो रहा है। आईसीएमआर के जारी मानकों में बताया गया कि एईएस मरीजों को बुखार के साथ पल्स रेट, रेस्पटरेटरी रेट, बीपी की भी जांच अस्पताल में की जाएगी। इस...