लखीमपुरखीरी, नवम्बर 28 -- समग्र शिक्षा अभियान व पीएम श्री योजना के तहत एलिम्को कानपुर के सहयोग से परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत दिव्यांग बच्चों को शुक्रवार को उपकरण वितरित किए गए। कैंप के दौरान कुल 157 दिव्यांग बच्चों को उपकरण दिए गए। पीएम श्री विद्यालय रतहरी में आयोजित कैंप में विधायक सौरभ सिंह सोनू बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने बीईओ भगवान रॉव, जूनियर शिक्षक संघ के जिला महामंत्री संतोष भार्गव आदि के साथ 145 बच्चों को समग्र शिक्षा के तहत व 12 बच्चों को पीएम श्री के अंतर्गत उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संजय सिंह व सुशील शुक्ला ने किया। इस दौरान जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जमाल अहमद, अनुदेशक संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी मुनेश कुमार, अमित शर्मा, सुधीर वर्मा, परमानन्द यादव, वीरेंद्र कुमार, अटेवा संघ के प्रदेश...