गोपालगंज, अगस्त 2 -- 16 अगस्त से 15 सितंबर तक राजस्व महाअभियान चलाया जाएगा खाता, खेसरा, रकबा, लगान जैसी अशुद्धियों को भी सुधारा जाएगा गोपालगंज, नगर संवाददाता जिले की सभी 230 पंचायतों और 1565 राजस्व गांवों में 16 अगस्त से 15 सितंबर तक राजस्व महाअभियान चलाया जाएगा। इस महाअभियान का उद्देश्य ज़मीन से जुड़ी त्रुटियों को दूर कर जनता को जरूरी सुधार की सुविधा उनके द्वार तक पहुंचाना है। अपर समाहर्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से चलाए जा रहे अभियान में डिजिटाइज्ड जमाबंदी में त्रुटि सुधार, छुट्टी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन करना, उत्तराधिकार व बंटवारा नामांतरण जैसे मामलों का समाधान किया जाएगा। इसके तहत नाम, खाता, खेसरा, रकबा, लगान जैसी अशुद्धियों को भी सुधारा जाएगा और रैयत की मृत्यु के बाद उनके उत्तराधिकारियों के नाम...