संतकबीरनगर, जून 20 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने बताया है कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आंगनबाडी केन्द्रों के लाभार्थियों को दिये जाने वाले अनुपूरक पोषाहार में पारदर्शिता लाने के लिए कई निर्णय लिए गए हैं। उसी कड़ी में पोषण ट्रैकर के माध्यम से फेस ऑथेंटिकेशन मॉडयूल के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अनुसार अब एक जुलाई 2025 से आंगनबाड़ी केन्द्र के जिन लाभार्थियों का ई-केवाइसी और चेहरा प्रमाणीकरण नहीं होगा तब तक उसको अनुपूरक पोषाहार का लाभ प्राप्त नहीं होगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जनपद के 156 आंगनबाड़ी कार्यकत्री इसमें लापरवाही बरती जा रही है। उनका मानदेय बाधित करने के साथ पोषाहार भी रोक दिया गया है। उन्होंने बताया कि बाल विकास परियोजना हैंसर बाजार में 106 आंगनबाड़ी...