अलीगढ़, सितम्बर 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दो अक्टूबर को 156वें गांधी जयंती समारोह को मनाए जाने के लिए समस्त विभागीय अधिकारियों, समाजसेवियों, संभ्रांत नागरिकों के साथ सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजित की गई। डीएम संजीव रंजन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रमों को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत, भाईचारे एवं साम्प्रदायिक सद्भावना के वातावरण में आयोजित किया जाए। एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि 02 अक्टूबर को प्रातः 6 बजे महानगर के मौहल्लों में स्काउट गाइड एवं छात्रों द्वारा प्रभात फेरियां निकाली जायेंगी और स्टेडियम में क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन होगा। प्रातः 7 बजे समस्त नगर निकायों एवं ग्राम पंचायतों की मलिन बस्तियों में सफाई अभियान एवं कीटनाशक दवाओं का छिडकाव किया जाएगा। प्रातः साढ़े आठ बजे नुमाइश मैदान स्थित ...