देहरादून, नवम्बर 25 -- मार्केटिंग- फोटो- देहरादून। जनपद उत्तरकाशी के बड़कोट, नौगांव व पुरोला में सरदार भगवान सिंह विश्वविद्यालय देहरादून की ओर से 18 से 21 नवंबर तक चल रहे चार दिवसीय स्वास्थ्य सेवा प्रसार व छात्र संवाद कार्यक्रम का समापन किया गया। चार दिवसीय स्वास्थ्य सेवा प्रसार में 155 से ज्यादा रोगियों को परामर्श व उपचार मिला है। आयोजकों ने इस पहल का उद्देश्य स्थानीय समुदाय को फिजियोथेरेपी सेवाएं देना व दूरस्थ क्षेत्रों के छात्रों को उच्च शक्षिा लिए जागरूक करना बताया है। कार्यक्रम डॉ. मोहित भट्ट व उनकी टीम की देखरेख में संपन हुआ। डॉ. मुकेश उनियाल के सहयोग से विवेकानंद अस्पताल, बड़कोट में 155 से ज्यादा रोगियों ने फिजियोथेरेपी परामर्श व उपचार का लाभ उठाया। इसमें स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के सदस्यों व छात्र प्रशक्षिुओं ने योगदान दिया। दूर-दर...