मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के 155 शिक्षकों ने सहायक शिक्षा अधिकारी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति ली है। इनमें विद्यालय अध्यापक के साथ विशिष्ट शिक्षक, प्रधान शिक्षक भी शामिल हैं। आवेदन करने की 26 सितम्बर अंतिम तिथि है। इसे लेकर अनुमति लेने को शिक्षा भवन में मंगलवार को दर्जनों शिक्षक पहुंचे। बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से इसकी परीक्षा ली जानी है। कई शिक्षक उसी समय अनापत्ति प्रमाणपत्र देने की मांग कर रहे थे। शिक्षकों ने कहा कि अब दो दिन ही बचा है। ऐसे में अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं मिला तो परीक्षा से वंचित हो जाएंगे। डीईओ ने कहा कि जिन शिक्षकों के आवेदन आए हैं और वे निर्धारित शर्त को पूरा कर रहे हैं, उन्हें अनापत्ति प्रमाणपत्र दे दिया गया है। सहायक शिक्षा अधिकारी की लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव होगी। इसमें निगेटि...