किशनगंज, अगस्त 8 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता बुधवार देर रात भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवान व दिघलबैंक थाना कि पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर डिलीवरी के लिए भारत से नेपाल की ओर जा रहे दो लोगों को लगभग 155 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसएसबी 12 वीं वाहिनी के एफ कंपनी दिघलबैंक व दिघलबैंक थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से बुधवार देर रात 2 बजकर 53 मिनट पर बार्डर पीलर संख्या 133/18 से 100 मीटर अंदर भारतीय सीमा क्षेत्र के बालुबारी गांव के पास से की गई है। गिरफ्तार दोनों आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर पैदल ही ब्राउन शुगर की डिलिवरी देने नेपाल जा रहा था। तभी घात लगाये सीमा पर बैठे एसएसबी और दिघलबैंक थाना पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के पास से 155.33 ग्राम संभावित ब्राउन शुगर बरामद करते ह...