बलरामपुर, जून 21 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिले की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए इंडो-नेपाल सीमावर्ती 11 थाने के 155 चौकीदारों को साइकिल वितरण किया गया। एसपी विकास कुमार ने बताया कि 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए प्रहरियों को साइकिल दिया गया है, जिससे वह क्षेत्र में भ्रमण कर जानकारी दे सकें। उन्होंने बताया कि कोतवाली नगर आठ, कोतवाली देहात 30, गौरा चौराहा 12, ललिया 13, महराजगंज तराई 11, पचपेड़वा 10, उतरौला 15, श्रीदत्तगंज 13, गैंड़ास बुजुर्ग 20, रेहरा बाजार 13 व सादुल्लाह नगर 10 सहित कुल 155 साइकिल प्रहरियों में वितरण किया गया है। इस अवसर पर एएसपी विशाल पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी उतरौला, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर ज्योतिश्री, क्षेत्राधिकारी ललिया जितेन्द्र कुमार, यातायात डीके श्...