बाराबंकी, अगस्त 5 -- बाराबंकी। ग्राम पंचायत मोहिउद्दीनपुर के कोटेदार द्वारा बिना राशन वितरण किए ही स्टॉक में राशन शून्य दिखा दिया। शिकायत मिलने पर पूर्ति निरीक्षक ने जांच की मामला उजागर हुआ। कार्डधारको के बयान और मौके पर स्टॉक मिलान किया गया। जिसमें भारी गड़बड़ी पाई गई। कार्रवाई के लिए डीएम से अनुमति मांगी गई थी। अनुमति मिलने के बाद सोमवार को पूर्ति निरीक्षक ने जहांगीराबाद थाने में कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। नवाबगंज तहसील के बंकी ब्लॉक के पूर्ति निरीक्षक इमरान मंजूर ने सोमवार को ग्राम पंचायत मोहीउद्दीनपुर के कोटेदार सुरेश चंद्र के खिलाफ जहांगीराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि अगस्त माह के आवंटन के सापेक्ष अपनी दुकान के 525 राशन कार्डो में से मात्र 32 कार्डधारकों को ही राशन वितरण किया। अन्य कार्डधारकों को राश...