गढ़वा, जून 16 -- हरिहरपुर, प्रतिनिधि। श्रीनगर-पंडुका सोन नदी पर बन रहे उच्चस्तरीय पुल निर्माण का शेष कार्य पूरा करने के लिए दूसरा निविदा निकाली गई है। उसके पहले पुल निर्माण करा रही ब्रजेश अग्रवाल कंस्ट्रक्शन को पुल के पिलर में दरार आने के बाद काली सूची में डाल दिया गया था। साथ ही कंपनी पर 14 करोड़ का जुर्माना भी लगाया गया था। उसके बाद बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने नए सिरे से 155 करोड़ की निविदा निकाली है। उसमें नए मानकों के साथ 30 महीने में पुल का निर्माण पूरा करना है। साथ ही निर्माण कंपनी को अगले दस वर्षों तक पुल का मेंटेनेंस करना होगा। नई निविदा की अंतिम तिथि 10 जुलाई है। उक्त जानकारी कार्यपालक अभियंता खुर्शीद ने हिंदुस्तान को दी। गौरतलब हो कि 12 दिसंबर 2022 को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उक्त पुल का शिलान्यास किया था। ...