हाथरस, दिसम्बर 1 -- बुलंदशहर में स्थित आवासीय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए प्रारंभिक परीक्षा दून पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई। डीआईओएस व बीएसए ने परीक्षा केंद्र पर जाकर विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए परीक्षा की सुचिता को परखा। कुछ माह पूर्व विद्या ज्ञान प्रारंभिक परीक्षा को लेकर परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा पांच के छात्र छात्राओं से आवेदन फार्म मांगे गए थे। परीक्षा को कराए जाने के लिए दून पब्लिक स्कूल को चयनित किया गया। रविवार को दो शिफ्टों में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित कराई गई। प्रथम शिफ्ट में 242 छात्राएं पंजीकृत रही। जिसमें 77 छात्राएं उपस्थित रही,जबकि 165 अनुपस्थित रही। दूसरी शिफ्ट में 190 छात्र पंजीकृत रहे,जिसमें 67 छात्र उपस्थित रहे,जबकि 123 अनुपस्थित रहे। कुल 154 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। डीआईओएस संत प्...