सासाराम, अप्रैल 25 -- करगहर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बकसड़ा गांव में गुरुवार की देर रात पुलिस ने छापामारी का 154 लीटर अंग्रेजी शराब, पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष विजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर बकसड़ा निवासी रोगी सिंह के घर छापामारी की गई। जहां छुपा कर रखे गए 75 पीस किंगफिशर, 112 पीस रॉयल स्टेज व्हिस्की, 114 पीस 8 पीएम व्हिस्की, 59 पीस ब्लू लाइम देसी शराब, 11 पीस ओल्ड मंक, पांच पीस ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की सहित 154 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। धंधेबाज के तकिया के नीचे छुपा कर रखा गया देसी कट्टा और 15 एमएम का तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया। जिसे जब्त कर धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...