धनबाद, सितम्बर 21 -- बाघमारा/कतरास, हिटी रामकनाली ओपी क्षेत्र के केशलपुर मुंडा धौड़ा में पांच सितंबर को हुए भू-धंसान स्थल का शनिवार की दोपहर झारखंड विधानसभा की छह सदस्यीय समिति ने दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। समिति ने प्रभावित ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना। बीसीसीएल और जिला प्रशासन के अधिकारियों को अविलंब कुम्हार पट्टी बस्ती के लोगों के पुनर्वास के लिए कदम उठाने पर जोर दिया। संयोजक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि कुम्हार बस्ती के विस्थापित 154 परिवारों को शीघ्र ही पुनर्वास स्थल की जमीन का पट्टा (लीज) उन्हीं के नाम दिलाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्र पूरी तरह डेंजर जोन में है, इसलिए जल्द पुनर्वास कराया जाएगा। धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि बीसीसीएल ने कई परिवारों को पुनर्वास तो कराया, लेकिन उन्हें खु...