मधुबनी, सितम्बर 22 -- झंझारपुर। विकास की नित्य नई राह की ओर अग्रसर झंझारपुर के लिए रविवार का दिन वाकई ऐतिहासिक रहा। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिससे क्षेत्र में विकास की नई सुबह का आगाज हुआ है। इनमें सबसे प्रमुख है, झंझारपुर के लंगड़ा चौक से पिपराघाट तक सड़क का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण। 2.783 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण पर 1060.01 लाख रुपये खर्च होंगे। यह परियोजना न केवल यातायात को सुगम बनाएगी, बल्कि क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी भी सुनिश्चित करेगी। इस सड़क के चौड़ीकरण से न केवल स्थानीय लोगों को लाभ होगा, बल्कि व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। एक और महत्वपूर्ण परियोजना का शिलान्यास अंधराठाढ़ी के भदुआर में कमला बलान नदी पर एक पुल का निर्मा...