फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 4 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) में प्रशासन पूरे जोर शोर से लगा है। जनपद की चारो विधानसभा क्षेत्रों के बीएलओ को मतदाताओ क ो बांटने के लिए पर्चियों का वितरण किया गया। जबकि मंगलवार से ही मतदाताओ को भी पर्ची वितरण का समय निर्धारित था। आपाधापी के चक्कर में मतदाताओं तक गणना पर्चियां नही पहुंच सकीं। तहसीलों में बीएलओ के प्रशिक्षण भी कराये गये जिसमें उन्हें गणना पर्चियां भी मुहैया करायी गयीं। गणना पर्चियों के वितरण और संकलन को लेकर बीएलओ भी पशोपेश में फंसे रहे। क्योंकि कई तहसीलों में गणना के तौर तरीके से सही से नहीं समझाये गये।आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक मंंगलवार से ही गणना पर्चियों का वितरण सुनिश्चित किया गया था पर जो स्थितियां थीं उससे ...