दुमका, मई 4 -- काठीकुंड। सर्व शिक्षा अभियान प्रारम्भ होने के बाद मैट्रिक पास आधार पर सहायक अध्यापकों की बहाली मैट्रिक योग्यता आधार पर की गई थी।विभाग द्वारा निर्देश के आधार पर सहायक अध्यापकों को इंटर करने का निर्देश भी जारी हुआ, लेकिन वर्तमान समय में जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा जांचोपरांत फर्जी सर्टिफिकेट बताते 153 सहायक अध्यापकों को बर्खास्त करने का निर्देश जारी हो चुका है,जिस पर रोक लगाने एवं पुनः अध्यापकों को विद्यालय कार्य में वापस कराने की मांग करते सहायक अध्यापकों ने विधायक आलोक सोरेन को लिखित आवेदन दिया है।जिला सचिव दुर्गा पाल एवं जिला प्रतिनिधि संजीव कुमार सहित दर्जनों अध्यापकों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन में बताया कि पूर्व में सहायक अध्यापकों की बहाली मैट्रिक आधार पर की गई थी कुछ वर्ष बाद विभाग ने सभी अध्यापकों को इंटर करने का निर्दे...