नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- Manas Polymers Listing: मानस पॉलीमर्स एंड एनर्जीज़ लिमिटेड आईपीओ की शानदार लिस्टिंग हुई है। यह एसएमई सेगमेंट का आईपीओ एनएसई एसएमई में आईपीओ 90 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 153.90 रुपये पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर मुनाफावसूली का शिकार हुए। जिसकी वजह से कुछ देर के बाद मानस पॉलीमर्स एंड एनर्जीज लिमिटेड के शेयरों में लोअर सर्किट लग गया। 5 प्रतिशत की गिरावट के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में टूटकर 146.20 रुपये पर आ गया। बता दें, मानस पॉलीमर्स एंड एनर्जीज लिमिटेड के आईपीओ का प्राइस बैंड 76 रुपये से 81 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया था। यह भी पढ़ें- JioBlackrock Flexi Cap Fund NFO कल हो रहा बंद, Rs.500 से कर सकते हैं इंवेस्ट26 सितंबर को खुला था आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए कंपनी का आईपीओ 26 सितंबर स...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.