अररिया, नवम्बर 27 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नेपाल के सुनसरी मोरंग के सीमावर्ती क्षेत्र से बड़ी मात्रा में गांजा का तस्करी जारी है। गुरुवार के सुबह सशस्त्र प्रहरी बल बोर्डर आउट पोस्ट साहेबगंज का गस्ती ने एक नेपाली नंबर शंकासपद स्कॉर्पियो को कब्जे में लिया। इसमें 153 किलो गांजा बरामद हुआ। गांजा स्कॉर्पियो के पीछे छह बोरा में छुपाकर रखा था। यह सफलता सशस्त्र प्रहरी साहेबगंज के इंस्पेक्टर महेश कुमार कार्की के नेतृत्व में पुलिस बल को मिला। गांजा के साथ स्कॉर्पियो चालक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। इसकी पहचान इनरवा वार्ड 7 निवासी आदित्य चौधरी के रूप में हुई है। एक लाइनर का बाइक भी जब्त किया गया है। लेकिन मौका देख लाइनर बाइक छोड़ भागने में सफल रहा। इसकी पुष्टि सशस्त्र प्रहरी बल 4 नंबर गन के एसपी निर्मल कुमार थापा ने की। बताया कि जब्त गां...