नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- Navin Fluorine Share Price: कंपनी के तिमाही नतीजों का असर उनके शेयरों पर भी दिख रहा है। केमिकल कंपनी नवीन फ्लोरिन के शेयरों का भाव शुक्रवार को करीब 16 प्रतिशत चढ़ गया। इसके पीछे की वजह सितंबर तिमाही के दौरान शानदार प्रदर्शन है। बता दें, कंपनी के नेट प्रॉफिट में 152% का इजाफा हुआ है।52 वीक हाई पर पहुंचा शेयर नवीन फ्लोरिन का शेयर बीएसई में शुक्रवार को 5505 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था। कंपनी के शेयरों का भाव दिन में करीब 16 प्रतिशत की तेजी के साथ 5747.95 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। यह कंपनी का नया 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। बता दें, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 3183.20 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 29,396 करोड़ रुपये का है। यह भी पढ़ें- 4% उछला रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी का शेयर, एक्सपर्ट्स बुलिशनेट प्...